LIVE: बिहार में NDA के बीच सीटों का बंटवारा तय, जानें- कौन किस सीट से लड़ेगा
पाटलिपुत्र, सासाराम, औरंगाबाद, मधुबनी, दरभंगा सीट बीजेपी को मिली ?
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बिहार में एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा तय हो गया है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेगीं वहीं रामबिलास पासवान की पार्टी एलजेपी के खाते में 6 सीटें आईं हैं.
किसको कौन सी सीट
भारतीय जनता पार्टी : पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, महाराजगंज, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, शिवहर, बक्सर, सासाराम और औरंगाबाद
जनता दल यूनाइटेड : कटिहार, पूर्णिया, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, काराकाट, गया, जहानाबाद, सुपौल, किशनगंज, मधेपुरा, वाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर
एलजेपी को जो 6 सीट मिली हैं उनमें वैशाली, समस्तीपुर, हाजीपुर, खगड़िया, जमुई और नवादा शामिल हैं.
ये रही लिस्ट -
सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस लिस्ट में कुछ सीटों को लेकर हैरानी भी जताई जा रही है. इसमें पहला नाम आता है भागलपुर सीट का, यह सीट पहले भारतीय जनता पार्टी (शाहनवाज हुसैन) के पास थी लेकिन अब यह जेडीयू को मिली है. वहीं बीजेपी ने नवादा सीट एलजेपी को दी है, इस सीट से फिलहाल बीजेपी के गिरिराज सिंह सांसद हैं.
बता दें कि बिहार में कुल 7 चरणों में चुनाव होना है। इसमें 4 सीटों पर 11 अप्रैल, 5 सीटों पर 18 अप्रैल, 5 सीटों पर 23 अप्रैल, 5 सीटों पर 29 अप्रैल, 5 सीटों पर 6 मई, 8 सीटों पर 12 मई और बाकी 8 सीटों पर 19 मई को वोटिंग होगी। चुनाव की गिनती 23 मई को होगी.