आईआरसीटीसी मामले में तेजस्वी यादव पटियाला हाउस कोर्ट कल होगे पेश

हाल ही में राजद की बैठक में 2020 में होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर फैसला लिया गया है।

Update: 2019-07-08 10:28 GMT

पटना। आईआरसीटीसी टेंडर घोटाले के मामले में मंगलवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की पेशी है। इसी के मद्देनजर राजद नेता तेजस्वी यादव आज दिल्ली के लिए रवाना हो गये है।

बता दें कि लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आरोप थे कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए आईआरसीटीसी के दो होटलों को कथित तौर पर एक प्राइवेट फर्म को दे दिया था. इसमें वित्तिय गड़बड़ी के आरोप लगाए गए थे। होटल के सब-लीज के बदले पटना के एक प्रमुख स्थान की 358 डिसमिल जमीन फरवरी 2005 में मेसर्स डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (आरजेडी सांसद पी.सी. गुप्ता के परिवार के स्वामित्व वाली) को दी गई थी।  जमीन उस वक्त के सर्किल दरों से काफी कम दर पर कंपनी को दी गई थी. इसी मामले में ईडी और सीबीआई ने लालू परिवार पर शिकंजा कसा था। 

हाल ही में राजद की बैठक में 2020 में बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर फैसला किया गया कि तेजस्‍वी यादव के नेतृत्‍व में ही बिहार विधान सभा चुनाव लड़ेगा। इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं है। इतना ही नहीं, तेजस्‍वी यादव ही राजद के मुख्‍यमंत्री प्रत्‍याशी होंगे। इस पर भी मुहर लगाई है। 

Tags:    

Similar News