पटना का कुख्यात ईनामी शंकर राय यूपी से गिरफ्तार

पटना का कुख्यात और 50 हजार का ईनामी शंकर राय यूपी के मुगलसराय से एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है|

Update: 2022-02-26 13:13 GMT

बिहार एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि पटना का कुख्यात और 50 हजार का ईनामी शंकर राय यूपी के मुगलसराय से एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है| बता दें कि शंकर राय में हत्या और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शंकर राय पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना के तहत दुजरा इलाके का रहने वाला है और छठू राय का बेटा है। पिछले कई सालों से आपराधिक वारदातों को अंजाम देता आ रहा है। करीब 3 साल पहले 27 मई 2019 को इसने पटना के बुद्धा कॉलोनी इलाके में रवि नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस वारदात को अंजाम देने के बाद से ही यह अपराधी फरार चल रहा था। बार-बार यह अपना ठिकाना बदल रहा था।

Tags:    

Similar News