बिहार में विधान पार्षद का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया. इस चुनाव में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड के तीन सदस्य, सरकार में शामिल भारतीय जनता पार्टी के दो सदस्य चुने गये. जबकि चार सदस्य विपक्ष के राष्ट्रीय जनता दल के तीन और कांग्रेस का एक सदस्य चुना गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक आज बिहार विधान पार्षद का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया. जदयू के तीन सदस्य गुलाम गौस, कुमुद वर्मा और भीष्म सहनी को प्रत्याशी बनाया था जो आज निर्वाचित हो गये है. वहीं बीजेपी ने एमएलसी के लिए 2 उम्मीदवारों पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी और संजय प्रकाश को घोषित किया था जिनका निर्वाचन आज संपन्न हो गया.
आरजेडी ने सुनील सिंह, मोहम्मद फारूख और प्रोफेसर राम बली सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. तीनों उम्मीदवारों को आज निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. जबकि कांग्रेस के समीर सिंह एमएलसी बने है.