बिहार में उपेंद्र की पार्टी में मचा वबाल, टूट गई पार्टी

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में बड़ी अफरा तफरी मची.

Update: 2019-02-09 13:07 GMT

रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के दिन अभी अच्छे नहीं चल रहे है.  उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि को बर्खास्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कि आपके खिलाफ क्यों नहीं कार्यवाही की जाय. 


उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा को लेकर पिछले दिनों बिहार में एक कार्यक्रम सरकार के विरोध में रखा. जिसमें भारी भीड़ के चलते लाठी चार्ज पुलिस को करनी पड़ी जिसमें उपेन्द्र कुशवाहा भी घायल हो गए. बाद में पुलिस ने उनके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर ली. इस दौरान उन्हें अपनी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री नागमणि पर पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर पार्टी से निष्काषित कर दिया, उन्हें पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए प्राथमिक सदस्यता से भी हटाये जाने का आदेश जारी किया है. 


उधर पूर्व मंत्री नागमणि के खेमें से सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनके पिताजी बाबू जगदेव प्रसाद के नाम पर होने वाले कार्यक्रम में उनको आमंत्रित किया गया था. जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे. चूँकि उनके पिताजी शहीद बाबू जगदेव प्रसाद के नाम पर सरकार द्वारा एक आयोजन किया गया था. इसमें शामिल होने पर उपेंद्र कुशवाहा ने नाराजगी व्यक्त की जिसके बाद यह पार्टी में टूट हो गई है. उनके पक्ष से मिली जानकारी के अनुसार वो अब उसके साथ जायेंगे जो उपेन्द्र कुशवाहा को हरायेगा. 

Tags:    

Similar News