Bihar News :शराबबंदी वाले बिहार में ज़हरीली शराब से 17 लोगों की मौत.

Update: 2022-12-14 07:18 GMT

छपरा:- सारण जिले में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा लगातार बढता जा रहा है...और अभी तक 10 की मौत हो चुकी है..जबकि कई बीमार का अब भी इलाज चल रहा है.इसलिए मौतों की संख्या में और बढोतरी हो सकती है.वहीं जहरीली शराब से मौत की इस घटना के बाद बिहार विधानसभा सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच रणक्षेत्र बना हुआ है.

बताते चलें कि इतनी संख्या में मौत के बाद प्रभावित गांव में मातम छाया हुआ है और परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.वहीं पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जहरीली शराब से मौत की यह घटना सारण जिला के इसुआपुर थाना के डोईला में हुई है..इसमें पहले चार फिर 5 और अब 10 के मौत की खबर आई है हलांकि जिला प्रशासन अभी मौत के आंकड़ों की पुष्टि नहीं कर रही है.

जहरीली शराब पीने से मृत एक व्यक्ति की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव निवासी वकील सिंह के पुत्र संजय सिंह और दूसरे की पहचान बीजेन्द्र राय के रुप में की गई है. वहीं तीसरे और चौथे मृत व्यक्ति की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के कुणाल कुमार सिंह और हरेंद्र राम के रूप में बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है वही पुलिस इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र के संभावित प्रभावित इलाके में जाकर अन्य बीमार लोगों की तलाश कर रही है,जबकि मौत की वजहों के लेकर पुलिस अभी जांच पड़ताल की बात कह रही है.\

बीमार मरीजो ने बताया है कि उन्होंने शराब मशरक में पिया था और पीने वालों की संख्या 20 के आसपास थी। अभी तक 10 लोगो के मरने की सूचना है जिनमे से 5 का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करते हुए उनका बिसरा सुरक्षित रखे जाने की सूचना है वही मशरक में घटना की सूचना मिलने के बाद लोगो मे जबरदस्त आक्रोश है और स्थानीय लोगो ने सड़क जाम कर रखा है। हालांकि मौके पर एसडीपीओ मढ़ौरा और एसडीओ मढ़ौरा पहुंचे हुए हैं और विधि व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता पूर्व विधायक ताकेश्वर सिंह ने घटना की वजह राज्य और जिला व्यवस्था के फेल होने का आरोप लगाया है।

Tags:    

Similar News