देवघर: यात्रियों को हवाई सफर के नाम पर पकड़ा दिया गया झुनझुना

दिल्ली से देवघर की मात्र एक फ्लाइट, वो भी लगातार हो रही रद्द, यात्रियों में भारी नाराजगी

Update: 2022-08-25 13:24 GMT

दिल्ली से देवघर की सीधी हवाई यात्रा का सफर करने वाले हवाई यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। देवघर समेत आसपास के लोगों को इस एयरपोर्ट से काफी फायदा मिलने की बात कही जा रही थी।

लेकिन देवघर एयरपोर्ट की बदहाली देखकर यह लग रहा है कि हवाई सेवा के नाम पर यात्रियों को झुनझुना थमा दिया गया है। दिल्ली से देवघर आने और जाने के लिए एक ही फ्लाइट है और वो लगातार रद्द हो रही है। अब जब फ्लाइट देवघर एयरपोर्ट पहुंच ही नहीं पा रही है तो देवघर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों का हवाई सफर हवा में ही रह जाता है।

वहीं देवघर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा यात्रियों के साथ किसी भी तरह का सहयोग नहीं किए जाने से देवघर एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या में लगातार गिरावट होते जा रही है। देवघर एयरपोर्ट प्रबंधन की इस लापरवाही के कारण यात्रियों का मोहभंग हो रहा है।

वहीं देवघर एयरपोर्ट के वर्तमान निदेशक की कार्यकुशलता भी सवालों के घेरे में है। डीजीसीए, एयरपोर्ट अथॉरिटी और विमान परिचालन कंपनी को जल्द ही इस संबंध में ठोस कार्रवाई करनी होगी अन्यथा देवघर एयरपोर्ट से यात्रियों का मोहभंग हो जायेगा।

Tags:    

Similar News