पुलिस महानिदेशक ने किया शिशु गृह 'नन्हे सितारे' का उद्घाटन

महिला पुलिसकर्मियों के छोटे बच्चों की देखभाल हेतु बि.वि.स.पु.-05 पटना के परिसर में शिशु गृह 'नन्हे सितारे' का उद्घाटन पुलिस महानिदेशक श्री संजीव कुमार सिंघल ने किया। इस शिशु गृह के निर्माण होने से महिला पुलिसकर्मी निश्चिंत होकर अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर सकेंगी।

Update: 2021-10-28 07:29 GMT

पटना। महिला पुलिस कर्मियों की बढ़ती संख्या और कर्तव्य के दौरान उन्हें बच्चों की चिंता न सताए इसके लिए बिहार पुलिस ने बड़ी पहल की है। विशेष सशस्त्र पुलिस की महिला कर्मियों के नन्हे बच्चों की देखभाल के लिए बीएसएपी-5 के परिसर में शिशु गृह का निर्माण किया गया है। 'नन्हे सितारे के नाम से बनाए गए शिशु गृह का पुलिस महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल ने उद्धाटन किया।


बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के मागदर्शन में यह शिशु गृह का संचालन होगा। सशस्त्र पुलिस की महिला कर्मी अपने छोटे बच्चों को यहां रखकर कर्तव्य पर जा सकती हैं। उनके बच्चों की देखभाल के लिए चार महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है जो अलग-अलग शिफ्ट में वहां तैनात रहेंगी।

बीएसएपी-5 में स्थित आईपी मेस का भी नवीनीकरण किया गया है। वहां एक भोजन कक्ष और रसोई घर भी बनाया गया है। इसका भी उद्घाटन पुलिस महानिदेशक द्वारा किया गया। इस मौके पर महानिदेशक आलोक राज, अपर महानिदेशक विनय कुमार, एके अम्बेदकर, जेएस गंगवार, जितेन्द्र कुमार, डॉ. कमल किशोर सिंह, कमांडेंट हरप्रीत कौर उपस्थित थीं।



 


Tags:    

Similar News