अहमदाबाद-पटना-नदियाद के बीच चलेगी फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकेगी
पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद-पटना-नदियाद के बीच विशेष किराए पर फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के और 2 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन संख्या 09467 की बुकिंग 25 अक्टूबर, 2022 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है।
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सरकार ने इस ट्रेन को 2 फेरे चलाने के निर्णय लिया है।
यह ट्रेन छायापुरी , रतलाम , कोटा , आगरा फोर्ट , कानपुर सेंट्रल , प्रयागराज जंक्शन और पं दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।
ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है।
यह 28 अक्टूबर को ट्रेन न 09467 अहमदाबाद से पटना के लिए 16:25 पर चलेगी और अगले दिन 21:15 पर पहुंचेगी।
जबकि 30 अक्टूबर को यह ट्रेन न 09468 पटना से अहमदाबाद के लिए 06:30 पर प्रस्थान करेगी जो नडियाद अगले दिन 10: 25 पहुंचेगी ।
जिन यात्रियों को इन स्टेशनों के बीच में यात्रा करनी है वो अपना समय से टिकिट बुक करा लें।