समस्तीपुर बलात्कार मामले में आरोपी बाप और मॉ पर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है फिलहाल बाप जेल के सलाखो में है।
पीड़िता की माने तो छ्ह वर्ष से बाप बना रहा था हवस का शिकार माँ कर रही थी सहयोग,लड़की जो आप बीती बतायी है उस पर चर्चा करेगे।
वैसे जुल्म करने वालो से कही अघिक जुल्म के साथ खड़े रहने वाला दोषी होता है ,रोसड़ावासी आप माफी योग्य नहीं हैं। कहाँ था हिन्दू सेना ,कहाँ थे जय श्रीराम का नारा लगाने वाले क्यों मुसलमान को लेकर ही तेरा खून खोलता है ,आरोपी बाप को छुपाने वाले तो तुम ही थे ,लड़की को रातो रात गायब करने वाले भी तुम ही थे।
बाप पर कोई कार्यवाही ना इसके लिए थानेदार तक पैसा पहुंचाने वाले भी तो तुम्ही थे,रोसड़ा माफ नहीं करेगा।
चलतेचलते बाप ही क्यों ना हो जिस तरीके से पीड़िता न्याय के लिए आवाज उठाई है उनके साहस को सलाम।