पटनाः बिहार में चमकी बुखार और लू से लगातार हो रही मौत मामले में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चमकी बुखार और लू से हो रही मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मांझी ने कहा कि मंत्री मंगल पांडे से स्वास्थ्य महकमा नहीं संभल रहा है। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार मंगल पाडे को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दें या फिर उनसे इस्तीफा ले लें।
बिहार में चमकी और लू का कहर जारी
बता दें कि इन दिनों बिहार में चमकी बुखार और प्रचंड गर्मी की वजह से लू का कहर जारी है। चमकी बुखार से जहां बिहार में 150 और केवल मुजफ्फरपुर में ही 131 मासूमों की मौत हो चुकी है। वहीं लू से भी राज्य में 173 से अधिक जानें चली गई हैं।