बिहार के दरभंगा में हायाघाट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविन्द्र नाथ सिंह को मारी गोली

Update: 2020-11-06 04:19 GMT
बिहार के दरभंगा में हायाघाट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविन्द्र नाथ सिंह को मारी गोली
  • whatsapp icon

बिहार: दरभंगा में हायाघाट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविन्द्र नाथ सिंह को बीती रात थाथोपुर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। वर्तमान में वह एक स्थानीय अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

मिली जानकारी के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी चिंटू सिंह पर जानलेवा हमला किया है. अज्ञात अपराधियो ने कोठरा से चुनाव प्रचार कर घर लौटने के क्रम में देर रात गोली मारी है. गोली लगने से गंभीर अवस्था मे चिंटू सिंह को DMCH लाया गया है. जहां उनका ईलाज जारी. रविंद्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू सिंह हायाघाट विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है. 

बता दें इससे पहले भी बिहार में एक उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोली मारने की यह दूसरी घटना है. बिहार विधानसभा चुनाव में मौत का सिलसिला अब भी रुकने के नाम नहीं ले रहा है जबकि चुनाव आयोग का रुख बहुत ज्यादा सख्त है. 


Tags:    

Similar News