पटना।जातीय जनगणना को लेकर कहा कि सभी दल एक साथ बैठकर इसपर निर्णय लेंगे। यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कही। उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर इसको लेकर जो कराना होगा, वह सबकी सहमति से करेंगे। हम अपनी तरफ से अभी कोई ऐलान करना उचित नहीं समझते हैं। सर्वसम्मति रहेगी तो सब मिलकर लोगों को गाइड करेंगे।विधानसभा उपचुनाव के बाद बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा कि जातीय जनगणना बहुत ही अच्छे ढंग से की जाएगी, ताकि सही जानकारी मिले। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे। इसके लिए प्रशिक्षण भी देंगे।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कोई जाति है, जिसमें उपजातियां नहीं होती हैं? हर जाति की उपजातियों के साथ जानकारी लेनी होगी। तभी जान पाएंगे कि किनकी कितनी संख्या है। किनके लिए कितने अच्छे से काम किया जाये, जिससे सब तबकों का विकास हो। देश का भी विकास होगा। उन्होंने आगे कहा कि हमलोगों ने देश में जातीय जनगणना कराने का आग्रह किया है, निर्णय लेना केंद्र का काम है।