मोकामा में आरजेडी की विधायक बनीं नीलम देवी, बीजेपी प्रत्याशी को दी करारी शिकस्त, सभी राउंड में जीतीं
Mokama by-poll result, Mokama by-poll election, Mokama election result, Neelam Devi becomes Mokama MLAपटना : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है राजधानी पटना से जहां पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने उपचुनाव में बाजी मार ली है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी को करारी शिकस्त दी है। हालांकि इस जीत का औपचारिक ऐलान अभी बाकी है।
ये मतगड़ना 24 राउंड की है एक राउंड की अभी बाकी है।
नीलम देवी राजद - 76979
सोनम देवी बीजेपी - 60402