जाति से ऊपर उठकर आगे आने और प्रतिभावान बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए काम करने की जरूरत है : विकास वैभव
बीहट में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 48 वीं पुण्यतिथि पर युवा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बेगूसराय: बिहार आदि काल से ही ज्ञान की भूमि रहा है लेकिन वर्तमान में देखते हैं, तो चिंता होती है, चुनाव आते ही लोग जाति के नाम पर वोट करते हैं। आज जाति से ऊपर उठकर आगे आने और प्रतिभावान बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए काम करने की जरूरत है।
उक्त बातें बिहार सरकार गृह विभाग के विशेष सचिव आईपीएस विकास वैभव ने व्यक्त की। रविवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 48 वीं पुण्यतिथि पर लेटस इंस्पायर बिहार, द्वारा आयोजित युवा संवाद सह अभिनंदन समारोह के मौके पर बीहट के मिथिला विवाह भवन में युवा संवाद के दौरान उन्होंने आगे कहा कि बिहार को यदि आगे बढ़ाना है तो वृहत दृष्टि की जरूरी है। लोग छोटी-छोटी बातों पर विद्रोह करने लगते हैं, आज उन्हें अपनी दृष्टि बदलने की जरूरत है।
दिनकर के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सिमरिया ने जो दिनकर के रूप में बीजारोपण किया है उससे आज पूरा राष्ट्र प्रकाशित हो रहा है। आज के युवाओं को दिनकर के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
इसके पूर्व प्रो. कमलेश ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोगों को सर्टिफिकेट के साथ-साथ सही शिक्षा पर ध्यान देते हुए आगे बढ़ने का आह्वाहन किया।समारोह को मध्य विद्यालय बीहट के एचएम शिक्षक रंजन कुमार व शिक्षिका अनुपमा सिंह ने भी संबोधित करते हुए वर्तमान समय में दिनकर के व्यक्तित्व की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर आईपीएस वैभव ने इस इलाके के विभिन्न सामाजिक संगठन,खेल, पर्यावरण, कला, शिक्षा व से जुड़े सैकड़ो लोगों को सम्मानित कर समाज की दशा और दिशा बदलने के लिए साधुवाद दिया । इसके पूर्व जिरोमाइल में राष्ट्रकवि दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन जी डी कॉलेज के प्रो डॉ. कुंदन कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक नंदन कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी रामकृष्ण, टीम प्रियम, अमन कुमार समेत कई अन्य लोगों की भूमिका अहम थी। इस मौके पर भाजपा नेता सुनील सिंह, हीरा लाल सिंह, प्रभाकर राय, दिलीप सिंह, नवल किशोर सिंह, अजय कुमार, प्रमोद सिंह, श्याम नंदन सिंह उर्फ पन्नालाल, जिलापार्षद चंदन गौतम, कांग्रेस नेता नंदकिशोर सिंह, लोजपा नेता सिंटू सिंह, नवनीत कुमार समेत कई विभिन्न स्कूलों के बच्चें,अभिभावक, शिक्षक ,और बुद्धिजीवी मौजूद थे।