नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, मृतकों के परिवारों को मिलेगी 4 लाख की आर्थिक सहायता

Update: 2019-06-23 09:21 GMT

बिहार की अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. बिहार में 21 और 22 जून को बिजली गिरने की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई थी. नीतीश सरकार ने फैसला किया है कि मृतकों के परिवारों को 4 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना जताते हुए कहा कि खगड़िया, जमुई में हुई वज्रपात से मौत पर मृतक आश्रित परिजनों को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी. उन्होंने कहा कि बक्सर, बेगूसराय और बांका में भी वज्रपात से पर शोक व्यक्त करता हूँ और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए देने का निर्देश जारी किया गया है. वज्रपात से प्रभावित चिकित्सीय सहायता करने का निर्देश दिया गया. 

बता दें कि बिहार में इस समय भगवान का कोप सबसे ज्यादा नजर आ रहा है. जहाँ पहले चमकी बुखार और फिर लू लगने से कई लोंगों और बच्चों ने अपनी जीवन लीला गंवाई है तो वहीं अब तेज वारिश और आकाशीय बिजली गिरने से भी दस लोंगों की मौत की खबर है. 

Tags:    

Similar News