विश्वदीपक
बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा पक रहा है. पांच साल बाद, लालू यादव के घर पर इफ्तार में आज शाम नीतीश कुमार शामिल हुए.आज ही लालू यादव को जमानत भी मिली. जबकि कल अमित शाह, वीर कुंवर सिंह की जयंती पर बिहार जाएंगे जहां बीजेपी की अगुआई में 75000 राष्ट्रभक्त तिरंगा लहराने का विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे.
वीर कुंवर सिंह को पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में राजपूत प्राइड का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है. भूमिहार हाल फिलहाल एक छोटा झटका बीजेपी को दे ही चुके हैं. ऐसे में बीजेपी को नए चारागाह की तलाश है. नीतीश को अपनी जमीन खोने का डर.
कहा जा रहा कि कल शाह वाले कार्यक्रम में नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे. तेजप्रताप पहले ही नीतीश कुमार को घर वापसी का निमंत्रण दे चुके हैं.
नीतीश कुमार, पासवान से कम बडे़ मौसम वैज्ञानिक नहीं हैं. देखिए उनकी 'वैज्ञानिकता' बिहार में क्या गुल खिलाती है.