बिहार में नीतीश की 8वीं पारी शुरू, सीएम पद की ली शपथ, तेजस्वी की भी हुई ताजपोशी
बिहार में मंगलवार को बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ. नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़कर आरजेडी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का ऐलान किया है. जदयू के नेता नीतीश कुमार आज 8वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल फागू चौहान नीतीश कुमार को राजभवन में 2 बजे सीएम पद की शपथ ले ली है. तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व की महागठबंधन सरकार में विभागों को लेकर फॉर्मूला तय हो गया है. गृह मंत्रालय नीतीश कुमार अपने पास ही रखेंगे. इतना ही नहीं पिछली सरकार में जदयू के पास जो मंत्रालय थे, वे उस पर ही रहेंगे. जबकि बीजेपी के पास जो मंत्रालय थे, वे आरजेडी-कांग्रेस को दिए जाएंगे. जीतन राम मांझी के मंत्रालयों में कोई बदलाव नहीं होगा.