छपरा जिले के बहरौली गांव जहां 20 से अधिक मौते हुई है पुलिस उस गांव में एक गुड्डू पांडे नाम के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार की है,पूरे गांव में हर जाति के लोग गुड्डू पांडेय के समर्थन में खड़ी है और कह रही है पुलिस निर्दोष को पकड़ कर ले गयी है।
गुड्डू पांडे के घर मे उसके अलावा कोई कमाने वाला नही है..भाई की भी मौत हो रखी है उसका परिवार का भी जिम्मेदारी इसी गुडू के कंधे पर है घर मे वृद्ध माँ और विधवा भाभी है।
गांव वालों का कहना है इनके घर मे शादी थी और पुलिस का मानना है शराब यहीं लोग पिये थे..सवाल अगर शराब इन्होंने पिलायी तो इनके घर में मौत क्यों नही हुई...
एक गरीब व्यक्ति जो घर मे छोटी सी राशन की दूकान चलाता है तो वो कैसे पूरे जिले और आस पास के जिले के लोग को भी शराब पिलाया...
घर मे माँ और छोटे छोटे बच्चे विलख विलख कर रो रहे है किसी को नही पता पुलिस क्यों किस मामले में उठा कर ले गयी है।
कारवाई के नाम पर किसी को उठा लेना यह तो न्याय नही?
यह जानकारी एक पत्रकार ने लिखकर पूरी शेयर की है।