इस आईपीएस अधिकारी के घर से उनकी सर्विस रिवाल्वर गायब

Update: 2022-11-26 07:03 GMT

 पटना में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के आवास से उनके लिए आवंटित सरकारी पिस्तौल गायब हो गई है।मीडिया के अनुसार होमगार्ड (गृह रक्षा वाहिनी) के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी)विकास वैभव की पिस्तौल उनके घर से गायब हुई है।

बताया जा रहा है कि प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार को विकास वैभव कार्यालय से पुलिस कॉलोनी में स्थित अपने आवास गए और पिस्तौल को टेबल के दराज में रख दिए, जिसके बाद वह गायब हो गई। आईपीएस विकास वैभव के लिए 9 एमएम की ग्लॉक पिस्टल आत्मरक्षा के लिए आवंटित की गई थी।

पिस्तौल के साथ ही 25 कारतूस भी गायब है। मामले की जानकारी होने पर एक प्राथमिकी गर्दनीबाग थाने में दर्ज कराई गई है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।

Tags:    

Similar News