तेजस्वी यादव ने 15 साल के आरजेडी शासन के लिए माफी मांगी!
तेजस्वी ने कहा - 'ठीक है 15 साल हम लोग सत्ता में रहे। पर हम तब सरकार नहीं थे हम तो छोटे थे
तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा - 'ठीक है 15 साल हम लोग सत्ता में रहे। पर हम तब सरकार नहीं थे हम तो छोटे थे। पर इससे कोई इनकार नहीं कर सकता कि लालू जी ने सामाजिक न्याय नहीं किया। उन 15 सालों में हमसे कोई भूल हुई हो तो हम उसके लिए भी माफी मांगते हैं।
ठीक है 15 साल हम लोग सत्ता में रहे। पर हम तब सरकार नहीं थे हम तो छोटे थे। पर इससे कोई इनकार नहीं कर सकता कि लालू जी ने सामाजिक न्याय नहीं किया। उन 15 सालों में हमसे कोई भूल हुई हो तो हम उसके लिए भी माफी मांगते हैं: RJD नेता तेजस्वी यादव pic.twitter.com/c5qv4WAStd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2020
आपको बता दें कि आज के समारोह के दौरान ही चंद्रिका राय की भतीजी और तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या की चचेरी बहन करिश्मा राय आरजेडी में शामिल हुई। पार्टी दफ्तर में तेजस्वी यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई है।