ब‍िहार में हार के सदमें से महागठबंधन में दरार!

Update: 2019-07-05 06:45 GMT

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ गयी हैं. सहयोगी दल कांग्रेस के नेताओं ने तेजस्वी यादव को राहुल गांधी से सीख लेने की सलाह दी है. कांग्रेसी नेताओं ने तेजस्वी यादव से नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देने की सलाह दे डाली है. वहीं, आरजेडी ने कहा है कि उसे कांग्रेस के सलाह की जरुरत नहीं. अगर तेजस्वी इस्तीफा देते हैं तो पार्टी के सभी विधायक इस्तीफा देंगे.

राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा क्या दिया बिहार में अगल तरह की सियासत शुरु हो गयी है. आरजेडी की सहयोगी पार्टी के नेताओं ने तेजस्वी यादव को राहुल गांधी से सीख लेते हुए नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देने की सलाह दी है. कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री रवीन्द्र मिश्रा ने कहा है कि तेजस्वी यादव को पद का मोह त्याग कर नेताप्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देकर राहुल गाधी की ही तरह पार्टी को मजबूत करने के अभियान में जुट जाना चाहिए. रबीन्द्र मिश्रा ने कहा है कि बीजेपी और मोदी को हराना है तो सांप्रदायिकता के मुद्दे अब ये करना संभव नहीं है. लोगों को नयी सोच के साथ आगे आना होगा.

इधर बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के सचेतक राजेश राम ने भी तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग कर सियासी गलियारे में हडकंप मचा दी है. राजेश राम ने भी कहा है कि राहुल गांधी से लोगों को सीख लेनी चाहिए. तेजस्वी यादव भी नेताप्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देकर महागठबंधन को मजबूत करने की कवायद में जुटे जाएं.

कांग्रेस नेताओं में तेजस्वी यादव को लेकर उठ रही सोच ने आरजेडी को परेशान कर दिया है. पार्टी के विधायक भाई वीरेन्द्र ने कांग्रेस नेताओं की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है. भाई वीरेन्द्र ने कहा है कि उन्हें कांग्रेस की सलाह की जरुरत नहीं. तेजस्वी यादव हमारे नेता हैं. अगर तेजस्वी इस्तीफा देते हैं तो सभी विधायक इस्तीफा दे देंगे.

राहुल और तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर चल रही सियासत पर सबसे अहम बयान मंत्री नीरज कुमार ने दे डाला है. नीरज कुमार ने राहुल गांधी के इस्तीफे को सही नहीं ठहराया है. नीरज कुमार ने कहा है कि राहुल गांधी को पलायनवादी नहीं होना चाहिए था. वहीं तेजस्वी यादव को कांग्रेस की ओर से इस्तीफे की सलाह पर मंत्री ने कहा कि जो परिवारवाद का पोषक है वो ऐसी नीतीयों के बारे में नहीं सोचता. जनता ने इन्हें पूरी तरह साईलेंट कर दिया है.

Tags:    

Similar News