बिहार के DGP दौड़ते-दौड़ते औंधे मुँह गिर पड़े. दरअसल बिहार मिलिट्री पुलिस ग्राउंड में पुलिस सप्ताह के समापन समारोह के दिन 50 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जिसमें IPS अफसरों को दौड़ना था, लेकिन सबसे आगे निकलने की होड़ में DGP मुँह के बल गिर पड़े. घटना 26 फरवरी की है.
बिहार के डीजीपी एसके सिंघल एक दौड़ में आगे निकलने की होड़ में जमीन पर मुंह के बल गिर गये। डीजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डीजीपी आईएसए व आईपीएस अफसरों के साथ दौड़ते नजर आते हैं। कुछ दूर दौड़ने के बाद अचानक डीजीपी का पैर लड़खड़ा जाता है। वो गिर पड़ते हैं। हालांकि थ्री सोसाइटीज वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत पिथले शनिवार यानी 26 फरवरी को रन फार एनवायरमेंट आयोजित हुई थी। दौड़ को बीएमपी के डीजी एके अंबेडकर, समाज कल्याण विभाग के सचिव संदीप पौंड्रिक और एडीजी कमजोर वर्ग अनिल किशोर यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। राजधानी के मिथिलेश स्टेडियम से शुरू हुई 9.8 किलोमीटर लंबी दौड़ शहर के अलग-अलग इलाकों से होते हुए वापस स्टेडियम आकर समाप्त हुई थी।दौड़ में कुल 385 प्रतिभागियों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें कई सीनीयर अफसरों और एथलेटिक्स एसोसिएशन के धावकों के साथ आम लोग भी शामिल हुए थे। पुरुष वर्ग में नवादा के कृष्ण कुमार पहले, जमेशदपुर के जसवंत कुमार दूसरे और जौनपुर के वीरेंद्र यादव तीसरे स्थान पर रहे थे। महिला वर्ग में बक्सर की प्रतिमा पहले, पटना की ज्योति दूसरे और जहानबाद की अनीता तीसरे स्थान पर रही थीं। समापन कार्यक्रम में डीजीपी एसके सिंघल भी पहुंचे थे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया था।
जानकारी के अनुसार 26 फरवरी को पटना के बीएमपी ग्राउंड में पुलिस सप्ताह के समापन समारोह के दिन 50 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस दौड़ में केवल आईपीएस अफसरों को दौड़ लगानी थी। डीजीपी एसके सिंघल अफसरों का हौसला बढ़ाने के लिए दौड़ में शामिल हो गये। आगे निकलने की होड़ में डीजीपी तेज दौड़ने लगे। वह कुछ दूर जाते ही मुंह के बल गिर पड़े। इस दौरान डीजीपी को थोड़ी चोट भी लगी। मौके पर ही उनका इलज किया गया। मौके पर डीजी विनय कुमार, एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार समेत कई पुलिस अफसर मौजूद थे।