बिहार में गठबंधन टूटने के चार वजह मुख्य रही। जिसके चलते गठबंधन टूट रहा है। जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार का बयान नीतीश कुमार के कद को कोई भी छोटा करने की कोशिश करेगा यह कभी बर्दाश्त नहीं होगा।
बिहार में गठबंधन टूटने की ये रही चार वजह
1–विधानसभा अध्यक्ष का बड़बोलापन
2–बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का बड़बोलापन
3–चिराग को करीब लाना
4–आरसीपी सिंह को मदद करना
अब सीएम नीतीश कुमार BJP कोटे के मंत्रियों को बर्खास्त करेंगे। राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है फिलहाल राजभवन से मिल रही खबरों के मुताबिक राज्यपाल अपने गृह राज्य यूपी में आए हुए है।
कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा है कि अभी बैठक में यही बात होने जा रही है। हमें उम्मीद है ऐसा ही होगी। बैठक के बाद तस्वीर साफ होगी। बिहार को महागठबंधन की जरूरत है।