बेगुसराय में मतदाता नाराज, सड़क नहीं तो वोट नहीं

Update: 2019-03-27 06:05 GMT

बेगुसराय- जिला के मटिहानी प्रखण्ड के पुराना थाना से होते हुए खरीदी से गोदरगामा डमूर किनार तक चार किलोमीटर जर्जर सड़क की हालत को.लेकर लोगों मे काफी नाराजगी है।

लिहाजा ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगा कर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी सड़क यथास्थिति में रह गई। इस बार के चुनाव में सभी ग्रामीण बैठक करके निर्णय लिया कि सड़क नहीं तो वोट नहीं। 

उन्होंने कहा कि इस सड़क को देखने वाला कोई नहीं है। खरीदी गांव पिछड़ा होने के कारण वर्षों से खराब सड़क के कारण सांसद व विधायक चुनाव के समय लंबा लंबा भाषण और बड़ी बड़ी घोषणा करके चुनाव जीत जाते हैं और उसके बाद कभी आम जनता के काम पर ध्यान नहीं देते हैं। जर्जर सड़क होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है वहीं पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। दरियापुर, सफापुर, मीनापुर, बागडोब हांसपुर, रामपुर, गोदरगामा, सैदपुर आदि गांव का प्रखंड मुख्यालय जाने का मात्र एक ही मुख्य सड़क है। 

मौके पर शिव कुमार, लखन साह, शंकर राम, हरी शाह, रघुनाथ शाह, लक्ष्मी राम, प्रकाश राम आदि उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News