बांका में अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची पुलिस, बालू माफिया ने किया हमला

बांका जिले में छापामारी करने गयी पुलिस की छापेमारी टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया, हमले में डीएसपी और बॉडीगार्ड घायल है...

Update: 2022-01-31 11:44 GMT

बिहार में दबंगई की नई कहानी सामने आई है| खनन माफिया की आपराधिक दबंगई बिहार में एक बार फिर उजागर हुई है। बांका जिले में छापामारी करने गयी पुलिस की छापेमारी टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया। बालू मफियाओं के हमले में डीएसपी और बॉडीगार्ड घायल है। बता दें कि घायल डीएसपी और गार्ड का इलाज कराया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बाराहाट थाना क्षेत्र के कोलहत्था गांव में आज सोमवार की अहले सुबह पुलिस टीम अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी करने गई थी। इसी दौरान पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया। बता दें कि उन के हमले में बांका एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव घायल हो गये एवं उनके बॉडीगार्ड को भी काफी चोट आई है। दोनों घायलों का इलाज बाराहाट अस्पताल में कराया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने एक बालू माफिया प्रीतम यादव को भी गिरफ्तार किया है तथा घटनास्थल से अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर एवं एक बाइक भी जब्त किया गया है। घटना के संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कोल्हथा बालू घाट पर अवैध बालू खनन हो रहा है। जिसको लेकर सोमवार की सुबह करीब 5:00 बजे एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बालू घाट पर पहुंची। अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब पुलिस ने रोका तो बालू माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया। हमले में एसडीपीओ के सिर पर गंभीर चोटें लगी, जिससे उनका सिर फट गया है। बता दें कि एसडीपीओ के अंगरक्षक को भी चोट लगी है। दोनों को बाराहाट अस्पताल में इलाज कराया गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने प्रीतम यादव नामक एक माफिया को गिरफ्तार कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस प्रीतम यादव से पूछताछ कर रही है। उसके साथ काम करने वाले अन्य लोगों की जानकारी ली जा रही है। एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस अवैध बालू के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Tags:    

Similar News