बिहार से बड़ी खबर : छपरा में राजद नेता का अपहरण, कार से आए बदमाश और उठा ले गए, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

सफेद स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने उन्हें जबरन खींच लिया और अपनी कार में बिठा मौके से फरार हो गए.

Update: 2023-03-14 09:25 GMT

बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. छपरा में राजद नेता का अपहरण हो गया है. कार से बदमाश आये और उठा ले गए ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गयी. दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता सुनील राय का मंगलवार को अज्ञात लोगों ने बिहार के सारण जिले से अपहरण कर लिया। सारण पुलिस के अनुसार, मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है और मामले के बारे में अधिक जानकारी का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन कर रही है।

मीडिया रिपोट्स के सुनील राय के पिता ने बताया कि मंगलवार सुबह किसी ने फोन कर उनके बेटे को बाहर बुलाया. उन्होंने बताया कि सुनील जब घर के पास स्थित अपने ऑफिस के करीब पहुंचे तो सफेद स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने उन्हें जबरन खींच लिया और अपनी कार में बिठा मौके से फरार हो गए.

राजद नेता अहले सुबह 4 बजे अपने कार्यालय की ओर क्यों गये और बदमाश घात लगाकर कैसे बैठे थे. इसकी जांच भी पुलिस करेगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि राजद नेता को बहलाकर बुलाया गया होगा और उसके बाद अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया होगा. हालाकि पुलिस की ओर से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है.

Tags:    

Similar News