बिहार में भाजपा के नये अध्यक्ष की कमान संजय जायसवाल के हाथों में, ये होगी बड़ी जिम्मेदारी
बिहार। संजय जायसवाल को बिहार बीजेपी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, अभी तक नित्यानंद राय बिहार बीजेपी के अध्यक्ष थे। बता दें कि नित्यानंद राय के पीएम मोदी की कैबिनेट में शामिल होने के बाद बिहार में प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली था। ऐसे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संजय जायसवाल पर भरोसा जताया है और उन्हें ये अहम जिम्मेदारी सौंपी है।. इसलिए पिछले कई महीनों से बिहार बीजेपी अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा चल रही थी लेकिन शनिवार को आखिरकार इस पर विराम लग गया।
संजय जायसवाल बिहार बीजेपी के पुराने नेताओं में से हैं. वो पार्टी के अनुभवी नेता हैं और बेतिया (पश्चिमी चंपारण) से लगातार तीसरी बार जीतकर सांसद बने हैं. पहली बार उन्होंने 2009 में इस सीट से लोकसभा का चुनाव जीता था. संजय जायसवाल के माता और पिता भी राजनीति में थे. अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जायसवाल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वर्तमान में दोनों सहयोगी पार्टियों बीजेपी और जेडीयू के बीच नेतृत्व को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है. ऐसे में संजय जयसवाल का काम काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।