सपना चौधरी ने पूर्व बाहुबली विधायक के गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच किया धमाल, डांस मूव्स देख लोग हुए मदहोश

लंबे अरसे बाद बिहार के रोहतास जिले में सपना चौधरी डांस कर ऐसा धमाल मचाया कि लोग उनके मूव्स को देखकर रात भर उनके साथ आंखें मटकाते रहे।

Update: 2022-05-12 10:15 GMT

लंबे अरसे बाद बिहार के रोहतास जिले में सपना चौधरी डांस कर ऐसा धमाल मचाया कि लोग उनके मूव्स को देखकर रात भर उनके साथ आंखें मटकाते रहे। नावाडीह गांव में मशहूर डांसर सपना चौधरी दर्शकों को मदहोश करती रहीं। चकाचौंध लाइट के बीच सपना बिना रुके लोगों के दिलों पर गोलियां चलाती रहीं। उनके इस अंदाज को देखकर तब तक नहीं हिले जब तक कार्यक्रम समाप्त नहीं हो गया।

दरअसल, 11 मई को रोहतास में पूर्व बाहुबली विधायक सुनील पांडेय की मैरिज एनिवर्सरी पर आयोजित कार्यक्रम रंगारंग कार्यक्रम में शिरकत करने सपना चौधरी डांस करने पहुंची थी। कार्यक्रम से पहले सपना चौधरी ने खुद 16 सेकेंड का वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी थी।

खास बात यह कार्यक्रम गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच आधी रात तक जारी रहा। कार्यक्रम में दौरान मंच पर बाहुबली सुनील पांडे के पहुंचने के बाद जो हुआ उसे देखकर गांव और आसपास के गांवों से भी आये लोग देख कर दंग रह गए।

 सुनील पांडेय तरारी विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू के पूर्व विधायक रहे हैं। उनके भाई हुलास पांडेय विधान पार्षद रहे चुके हैं। दोनों भाई बाहुबली राजनीतिज्ञ माने जाते हैं। इन्हीं के पारिवारिक कार्यक्रम सपना चौधरी बुधवार को शामिल हुईं थीं।

बता दें कि डांसर, सिंगर और अभिनेत्री सपना चौधरी हरियाणा की रहने वाली हैं। उनके फैन पूरे उत्तर भारत में हैं। उनके कार्यक्रमों में भारी भीड़ जुटती है। वे बीग बॉस 11 की प्रतिभागी रह चुकी है। उन्होंने आधा दर्जन फिल्मों में आइटम सांग भी किया है। हालांकि, रोहतास जिले में उनका यह पहला कार्यक्रम था, जिसमें लोगों में सपना के डांस और मूव्स का लुत्फ उठाया।

Tags:    

Similar News