शत्रुघ्न सिन्हा बोले- '23 मई के बाद जेल का फाटक टूटेगा और लालू जेल से छूटेगा'
शत्रुघ्न ने कहा कि 23 मई पीएम मोदी की एक्सपायरी डेट है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि चुनाव बाद एक नए भारत का निर्माण होगा। बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा यहां से कांग्रेस कैंडिडेट शाश्वत केदार के लिए वोट मांग रहे थे। यहां 12 मई को चुनाव है। शाश्वत केदार का यहां मुकाबला एनडीए की तरफ से जेडीयू उम्मीदवार वैद्यनाथ प्रसाद महतो से है। बता दें कि शाश्वत केदार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री केदार पाण्डेय के पोते हैं. शाश्वत केदार के पिता मनोज पाण्डेय बेतिया से सांसद भी रह चुके हैं।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव वर्तमान में रांची के होटवार जेल में बंद हैं। हालांकि, तबीयत खराब रहने के कारण वह रांची के रिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड में अपना इलाज करा रहे हैं. लालू यादव ने हाल में जमानत याचिका दायर की थी लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। बिहार के पूर्व सीएम और रेल मंत्री रह चुके लालू यादव सबसे पहले चारा घाटाला मामले में 1997 में जेल गए थे।