बिहार : JDU विधायक ने कहा- 'अपने बाप से मांगो रोजगार', Migrant Workers ने लगाई फटकार

मजदूरों ने कहा कि पिछले दस सालों से आप शेखपुरा के विधायक हैं. अगर आपने क्षेत्र के लिए कुछ काम किया होता तो आज मजदूरों का इतना बुरा हाल नहीं होता

Update: 2020-05-23 15:04 GMT
बिहार : JDU विधायक ने कहा- अपने बाप से मांगो रोजगार, Migrant Workers ने लगाई फटकार
  • whatsapp icon

बिहार में शेखपुरा के जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी रोजगार मांगे जाने पर प्रवासी मजदूरों से कह रहे हैं 'पैदा करने वाले अपने बाप से रोजगार मांगो.' दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब क्वारंटीन सेंटर में रहने वाले प्रवासी मजदूरों से बात करते हैं तो कहते हैं, 'सबको बिहार में ही रोजगार मिलेगा. अब किसी को बाहर दोबारा जाने की जरूरत नहीं है.' 

विधायक ने प्रवासी मजदूरों को फटकारा

शेखपुरा जिले के अरियरी ब्लॉक के चांदी गांव में क्वारंटीन किये गए प्रवासी मजदूरों का हाल जानने पहुंचे शेखपुरा के JDU विधायक रणधीर कुमार से जब मजदूरों ने रोजगार की बात की तो विधायक ने आपा खो दिया और मजदूरों को फटकारते हुए कहा, 'जिसने तुम्हें पैदा किया है, उसी बाप से रोजगार क्यों नहीं मांगते.'

मजदूरों को आया गुस्सा, विधायक को सुनाई खरी-खोटी

यह देखकर क्वारंटीन सेंटर के प्रवासी मजदूर आग बबूला हो गए और विधायक को खूब खरी-खोटी सुनाई. मजदूरों ने कहा कि पिछले दस सालों से आप शेखपुरा के विधायक हैं. अगर आपने क्षेत्र के लिए कुछ काम किया होता तो आज मजदूरों का इतना बुरा हाल नहीं होता. विधायक के साथ JDU के जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार भी थे. मजदूरों ने उन्हें भी खूब फटकारा.

मजदूरों ने बिहार सरकार पर लगाया यह आरोप

मजदूरों का गुस्सा देखकर विधायक रणधीर कुमार सोनी ने अपनी JDU टीम के साथ वहां से हटने में ही अपनी भलाई समझी. विधायक ने मजदूरों द्वारा रोजगार मांगे जाने पर जिस तरह का अमर्यादित जबाब दिया, वह किसी भी मायने में एक निर्वाचित जन प्रतिनिधि के मर्यादा के खिलाफ है. मजदूरों ने बिहार में रोजगार नहीं रहने पर बिहार सरकार पर मजदूरों के पलायन का गंभीर आरोप लगाया.

Tags:    

Similar News