पटना।बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से बिहार एसटीएफ की टीम ने कुख्यात अपराधी जुबेर अली को गिरफ्तार किया है। जुबेर अली को सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
वह बंगाल के हुगली का रहने वाला है।उस पर ट्रक ड्राइवर और खलासी की हत्या कर ट्रक को गायब करने का आरोप है। कुख्यात पर दिसंबर माह में घटना करने का मामला दर्ज है। फिलहाल जुबेर से पुलिस पूछताछ कर रही है। बिहार एसटीएफ की अपराधी पर लगातार कार्रवाई जारी है।आज एसटीएफ ने बंगाल पुलिस के सहयोग से कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल अपराधी से पूछताछ जारी है।