ऐसे उठाएं पोशाक योजना का लाभ

Update: 2021-12-27 12:57 GMT

मुंगेर। प्रारंभिक शिक्षा के अंतर्गत वर्ग 01 से 08 तक के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं को पोशाक योजना, छात्रवृति योजना अंतर्गत मेधासाॅफ्ट पोर्टल medhasoft.bih.in पर विद्यालय स्तर से छात्र/छात्राओं का डाटा इंट्री कराया जाता है तत्पश्चात् डी0बी0टी0 के माध्यम से पात्र छात्र/छात्राओं को सीधे राज्य कार्यालय के द्वारा उनके बैंक खाता पर राशि अंतरित की जाती है।

जिसका विवरण निम्नवत है-

मुख्यमंत्री पोशाक योजना-

क्र0 कोटि वर्ग योजना की दर

1 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (छात्र/छात्रा) 01 से 02 तक 600/-प्रति

2 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (छात्र) 03 से 05 तक 600/-प्रति

3 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (छात्रा) 03 से 05 तक 700/-प्रति

4 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (छात्र) 06 से 08 तक 700/-प्रति

5 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (छात्रा) 06 से 08 तक 1000/-प्रति

छात्रवृति योजना-

क्र0 कोटि वर्ग योजना की दर

1 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (छात्र/छात्रा) 01 से 04 तक 600/- प्रति

2 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (छात्र/छात्रा) 05 से 06 तक 1200/- प्रति

3 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (छात्र/छात्रा) 07 से 08 तक 1800/- प्रति

4 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मुशहर एवं भुंईया (छात्र/छात्रा) 01 से 06 तक 1200/- प्रति

योजना के लाभ प्राप्ति हेतु पात्रता एवं वांछित दस्तावेज- उपरोक्त योजना के लाभ प्राप्ति हेतु वांछित पात्रता विद्यालय में नामांकन एवं 75 प्रतिशत या उससे अधिक नियमित उपस्थिति है। जिले के विद्यालय विभाग द्वारा संचालित मेधासाॅफ्ट पोर्टल पर विद्यालय के स्तर से सभी नामांकित छात्र/छात्राओं का डाटा इंट्री की जाती है। डाटा इंट्री के पूर्व छात्र/छात्राओं को अपना नाम, पिता/अभिभावक का नाम, कोटि, जन्म तिथि, कक्षा का नाम, वार्ड/गांव का नाम, आधार की छायाप्रति, आधार सीडेड बैंक खाता की छायाप्रति तथा मोबाईल संख्या स्पष्ट रूप से उपलब्ध कराया जाना है।

Tags:    

Similar News