वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा योगदान, कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या हो रही है कम
पटना। बिहार में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम होती जा रही है। इसमें सबसे बड़ा योगदान कोरोना वैक्सीनेशन का भी है। बिहार में चलाया जा रहा कोरोना वैक्सीनेशन तेजी से आगे बढ़ा रहा है। फिलहाल बिहार ने 7 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीनेशन देने के बेंचमार्क को पार कर लिया है।
बिहार में टीकाकरण अभियान पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे यहां फर्स्ट डोज लेने वालों की संख्या 5 करोड़ से ज्यादा है, जबकि सेकेंड डोज लेने वाले लोगों की संख्या लगभग 2 करोड़ के करीब पहुंच गया है। बीच बीच में इसको काफी तेजी से करने के लिये अभियान भी चलाया जाता है। कल भी 15 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ। लोगों के बीच में जाकर पूरे तौर पर कोशिश हो रही है कि जो लोग यहां रहते हैं और उनके अलावा त्योहार के अवसर पर बाहर से आने वाले लोगों में जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, उनका भी टीकाकरण कराने के लिये हमलोग प्रेरित कर रहे हैं और उनका टीकाकरण कराया भी जा रहा है। जिनका फर्स्ट डोज हो गया है उनका दूसरा डोज ससमय हो जाए इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पूरी तरह से लगा हुआ है, जिसका लाभ दिख रहा है।