रक्तदान के क्षेत्र में त्रिपुरारी मिश्रा को मिलेगा राज्यस्तरीय सम्मान
1 अक्टूबर को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा किया जायेगा सम्मानित, रक्तदान के क्षेत्र में अब तक मिल चुका है कई सम्मान....
मुंगेर के पत्रकार त्रिपुरारी मिश्रा को रक्तदान के क्षेत्र में एक बार फिर से राज्यस्तरीय सम्मान दिया जायेगा। राज्य स्वास्थ्य समिति के बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आगामी 1 अक्टूबर को पटना में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह के दौरान इन्हें सम्मानित किया जायेगा। एक साल में चार बार रक्तदान करने को लेकर यह सम्मान पत्रकार त्रिपुरारी मिश्रा को दिया जायेगा।
त्रिपुरारी मिश्रा ने पत्रकारिता के साथ-साथ पिछले चार साल से रक्तदान का बीड़ा उठा लिया है और हर तीन महीने पर ये नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान करते आ रहे हैं। इस कार्य के लिए इन्हें वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 तथा 2019-20 में भी राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है और इस बार फिर से इन्हें वर्ष 2020-2021 में चार बार रक्तदान करने पर पटना में राज्यस्तरीय सम्मान दिया जायेगा।
त्रिपुरारी मिश्रा मुंगेर जिला के एकमात्र ऐसे रक्तदाता हैं, जो पिछले चार साल से प्रत्येक साल चार-चार बार रक्तदान करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जब तक शरीर स्वस्थ रहेगा, तब तक समाजसेवा के इस कार्य को निरंतर जारी रखूंगा। चालू वित्तीय वर्ष में भी इन्होंने अपना दूसरा रक्तदान पूरा कर लिया है। गौरतलब है कि रक्तदान के क्षेत्र में त्रिपुरारी मिश्रा को वर्ष 2019 में 22 सितंबर को भागलपुर में तिलकामांझी राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी साल 17 नवंबर को मुंगेर में इन्हें बिहार योग विद्यालय के परमाचार्य पसमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती द्वारा आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही 19 सितंबर 2020 को इन्हें मुंगेर में राजा कर्ण मीर कासिम सम्मान से नवाजा गया।