बिना जाति के बिहार में नहीं होने देंगे जनगणना, तेजस्वी यादव की BJP को चेतावनी

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिना जाति के बिहार में कोई जनगणना नहीं होने देंगे।

Update: 2022-05-04 14:31 GMT

बिहार में जातीय जनगणना को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। आरजेडी इस मुद्दे को लेकर बीजेपी से आर-पार के मूड में हैं। नेता प्रतिपक्ष ने तेजस्वी यादव ने आज बुधवार को ट्वीट कर कहा कि बीजेपी घोर अन्याय विरोधी पार्टी है। विहार विधानसभा से जातीय जनगणना कराने का हमारा प्रस्ताव दो बार सर्वसम्मति से पारित हो चुका है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिना जाति के बिहार में कोई जनगणना नहीं होने देंगे।

तेजस्वी यादव ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री राय ने लिखित में जातिगत जनगणना कराने से मना कर दिया है। तेजस्वी ने कहा कि अगर जातिगत जनगणना पर बीजेपी का यही रुख रहा तो बिना जाति के बिहार में कोई जनगणना नहीं होनें देंगे।

Tags:    

Similar News