दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म बनी AVENGERS ENDGAME, कर ली इतनी कमाई!
बॉक्सऑफिस पर मार्बल स्टूडियो की हॉलीवुड फिल्म 'AVENGERS ENDGAME' की बंपर कमाई जारी है. फिल्म दूसरे वीकेंड तक भारतीय बॉक्सऑफिस पर 312. 95 करोड़ रुपए कमा चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, 26 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले सप्ताह जहां 260 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं, दूसरे वीकेंड (शुक्रवार, शनिवार, रविवार) 52.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
#AvengersEndgame biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 6, 2019
Week 1: ₹ 260.40 cr
Weekend 2: ₹ 52.55 cr
Total: ₹ 312.95 cr
Nett BOC. India biz.
ALL TIME BLOCKBUSTER.
AVENGERS ENDGAME ने वर्ल्ड वाइड 10880 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है इसी के साथ AVENGERS ENDGAME टाइटैनिक(1997) को पीछे छोड़ दिया और अब उससे आगे सिर्फ एक फिल्म है और वह है अवतार. लिस्ट में पहले स्थान पर अभी करीब 15156 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ 'अवतार' (2009) टॉप पर है.