अनुष्का ने सलमान को जड़ा थप्पड़ ?
मुंबई : फिल्म इंडस्ट्री के दबंग कहे जाने वाले एक्टर सलमान खान को एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने थप्पड़ जड़ दिया है। जी हाँ ! चौंकिए मत। दरअसल, यह किस्सा है सलमान की चर्चित फिल्म ‘सुल्तान’ के सेट का। हालांकि, यह उन्होंने सीन की डिमांड के चलते किया।
'सुल्तान’ में दंबग खान और अनुष्का रेसलर्स के किरदार में नजर आएंगे। जब फिल्म की लीड एक्ट्रेस भी रेसलर है तो हीरो के साथ उनका कोई तो ऐसा फाइट सीन होगा ही। लेकिन, चौंकाने वाली बात यह है कि इस फिल्म के सीन में सलमान, अनुष्का से थप्पड़ खाने को राजी भी हो गए और वो भी एक लड़की से!
बता दें कि डायरेक्टर अली अब्बास जफर की इस फिल्म में सलमान और अनुष्का दोनों ही रेसलर की भूमिका में हैं। फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान कई सीन में बिना शर्ट के अपनी बॉडी भी दिखाएंगे।