शादी की खबरों पर प्रीति जिंटा ने तोड़ी चुप्पी, कहा-फिलहाल शादी का कोई इरादा नहीं
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपनी शादी को लेकर फैली अफवाहों का खंडन किया है। प्रीति ने ट्वीट कर अपने फैन्स को बताया कि वह जनवरी में शादी नहीं कर रही हैं। दरअसल, पिछले एक सप्ताह से ऐसी खबरें आ रही थीं कि प्रीति अपने अमेरिकी प्रेमी जीन गुडएनफ से जनवरी 2016 में शादी करेंगी।
जब प्रीति की शादी को लेकर खबरें थम नहीं रही थी तो खुद प्रीति जिंटा को टिवीटर पर अपना बयान देना पडा और उन्होंने साफ साफ शब्दों में कह दिया कि उनका इरादा अभी कम से कम एक साल तक शादी करने का नहीं है। प्रीति ने ट्वीट किया कि, लोगों को बताने में अजीब लग रहा है, कि मैं जनवरी मैं शादी नहीं कर रही। मैं कम से कम एक साल तक न तो यह शब्द सुनना चाहती हूं, और न ही इस पर कोई बात करना चाहती हूं।
Also It's getting a bit wierd telling people that I'm not getting Married in January I PROMISE I will TELL U ALL AS & WHEN I DO !!! Ting
— Preity zinta (@realpreityzinta) November 27, 2015
अपने एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के साथ अपने रिश्तों को लेकर हमेशा खुलकर बात करने वाली प्रीति ने कहा कि, वह अपनी शादी के बारे में भी यकीनन सबको जरूर बताएंगी। उन्होंने लिखा कि, मैं वादा करती हूं कि जब भी शादी करूंगी आप सबको जरूर बताउंगी।