आप भी देखें, अक्षय कुमार की फिल्म ”एयरलिफ्ट” का बेहतरीन टीजर

Update: 2015-11-18 06:21 GMT


मुंबई : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी ‘एयरलिफ्ट’ का टीजर रिलीज हो गया है। अक्षय ने अपने ट्विटर एकाउंट पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया।

खिलाड़ी ने फिल्म पोस्टर पर लिखा है, 170000 शरणार्थी, 488 विमान, 59 दिन, एक आदमी। राजा कृष्णा मेनन निर्देशित फिल्म में ‘लंच बॉक्स’ फेम निमरत कौर भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी।

ये फिल्म 1990-91 में इराक कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत से भारतीय को निकालने की दास्तां पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार ने एक नामी शख्स रंजीत कटियाल का किरदार निभाया है। अक्षय ने फिल्म का टीजर ट्वीटर पर जारी करते हुए लिखा, 'ये रहा एयरलिफ्ट का टीजर दोस्तों। मेरे लिए यह बहुत खास फिल्म है। आशा है कि ये आपको पसंद आएगा।'

Full View

'एयरलिफ्ट' का टीजर काफी प्रभावित है। अक्षय इसमें काफी अट्रेक्टिव नजर आ रहे हैं। वह टीजर के अंत में कहते हैं- एयरलिफ्ट, हिंदुस्तानियों के लिए, हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कोशिश।



फिल्म में बताया गया है कि कुवैत जैसे खाड़ी देखें में रहने वाले हिंदुस्तानी अपने देश को भुला चुके हैं। लेकिन जब उन पर सबसे बड़ा संकट आता है, तो वही देश उनकी सबसे बड़ी उम्मीद होता है।






Similar News