PHOTOS : स्पेन की मिरेया लालागूना के सर सजा मिस 2015 वर्ल्ड का ताज

Update: 2015-12-20 13:01 GMT



चीन : मिस स्पेन मिरेया लालागूना रोयो ने आज मिस वर्ल्ड 2015 का खिताब अपने नाम कर लिया है। प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर मिस रशिया और तीसरे स्थान पर मिस इंडोनेशिया रहीं। प्रतियोगिता के टॉप फाइव फाइनलिस्टों में स्पेन, रशिया, इंडोनेशिया, लेबनान व जमैका का कब्जा रहा।

चीन के हेनान प्रांत मेें हो रही इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व अदिति आर्य ने किया । गुडग़ांव की रहने वाली अदिति आर्य पर पूरे भारत की नजर थी, अदिति को मार्च 2015 में संपन्न हुए मिस इंडिया चुना गया था। इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से आई 108 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।










Similar News