शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल, आपने देखा क्या?
कबीर सिंह एक मेडिकल के छात्र की कहानी है। जो कि प्यार में असफल होने के बाद अजिब तरह के व्यवहार करने लगते हैं?
कबीर सिंह एक मेडिकल के छात्र की कहानी है। जो कि प्यार में असफल होने के बाद अजिब तरह के व्यवहार करने लगते हैं। ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर के बीच में कबीर की पहले की कहानी भी दिखाई गई है जिसमें वो कियारा के साथ अच्छे रिश्ते में थे। इनमें कबीर प्रीति से बेहद प्यार करने वाले इंसान हैं। इन दोनों के ब्रेकअप के बाद ही कबीर खुद को बर्बाद करने पर आमादा हो जाते हैं।
फिल्म तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की रिमेक है। तेलुगु वर्जन में विजय देवरकोंडा लीड रोल में थे। फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी। ट्रेलर लॉन्च में शाहिद ने बताया की कबीर के हिंसक रोल के लिए उन्हें अपना वजन बढ़ाना पड़ा है। शाहिद ने बताया कि मेरा वजन 71 -72 किलो था लेकिन इस फिल्म के लिए मैंने अपना वजन बढ़ाकर 76-77 किलो कर लिया। फिल्म में कई मेरे कई ऐसे सीन्स हैं जिनमें मैं अकेले कमरे बैठा हुआ हूं, बेहूदा कपड़े पहने हैं और शराब पी रहा हूं।
आप भी देखिए- ट्रेलर