Vodka Diaries Interview : 'वोदका डायरीज' फिल्म की स्टारकास्ट व डायरेक्टर का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
'वोदका डायरीज' फिल्म की स्टारकास्ट के साथ बॉलीवुड कवरेज का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
मुंबई : आने वाली फिल्म 'वोदका डायरीज' के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड के मशहूर ऐक्टर केके मेनन, मशहूर एक्ट्रेस मंदिरा बेदी और इस फिल्म के डायरेक्टर कुशल श्रीवास्तव कल दिल्ली में मीडिया से मुखातिव हुए। इस दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़े कई किस्सों को शेयर किया।
Full View
मशहूर ऐक्टर केके मेनन और राइमा सेन की आने वाली फिल्म 'वोदका डायरीज' का पहला टीजर गुरुवार को जारी किया गया। पहले टीजर को देखकर साफ है कि फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री की इंवेस्टिगेशन पर आधारित है। इस फिल्म से डायरेक्टर कुशल श्रीवास्तव निर्देशन के क्षेत्र में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके अलावा मशहूर कवि आलोक श्रीवास्तव की कविताएं भी 'वोदका डायरीज' में सुनने को मिलेंगी। फिल्म 19 जनवरी 2018 को रिलीज होगी।
आपको बता दें के के मेनन फिल्म में एसीपी अश्विनी दीक्षित का किरदार निभा रहे हैं जोकि एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए नजर आएंगे। फिल्म वोदका डायरीज की ऐसी फिल्म है जिसमें एक ऐसा पात्र है जो लगातार कविताएं सुनाता रहता है। सोशल मीडिया पर फिल्म के टिजर को अच्छा रिस्पांस मिला है। दर्शक इस फिल्म के प्रति काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
फिल्म वोदका डायरीज में शारिब हाशमी, रायमा सेन जैसे कलाकार भी अहम भूमिका अदा करते नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग कुल्लू-मनाली में हुई है।