एक्टर राजकुमार राव को इस शो में जाना पड़ा भारी, टूटी टांग हॉस्पिटल में हुए भर्ती

राजकुमार और कृति खरबंदा को अक्षय के गाने पर साथ में परफॉर्म कर रहे थे. इस बीच पर डांस करते हुए राजकुमार राव को ऊपर से कूदना था. इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ा और उनके पैर में चोट आ गई

Update: 2017-10-23 07:00 GMT

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव रियलिटी शो की शूटिंग में जाना थोड़ा महंगा पड़ गया. इन दिनों सितारों को अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए विभिन्न टीवी शो में जाते देखा जा सकता है.

फराह खान के शो 'लिप सिंग बैटल' के सेट पर एक्टर राजकुमार राव एक दुर्घटना का शिकार हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो पता चला कि पैर में फ्रैक्चर हो गया है. राजकुमार  के साथ यह हादसा एक परफॉर्मेंस के दौरान हुआ.

राजकुमार और कृति खरबंदा को अक्षय के गाने पर साथ में परफॉर्म कर रहे थे. इस बीच पर डांस करते हुए राजकुमार राव को ऊपर से कूदना था. इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ा और उनके पैर में चोट आ गई.

राजकुमार ने हॉस्पिटल बेड से अपनी एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में राजकुमार के साथ फराह खान नजर आ रही है. एक्टर राजकुमार राव ने ट्वीट किया है,  हां, मैं अपनी टांग तुड़वा बैठा हूं. मेरा साथ देने के लिए फराह खान, पत्रलेखा का शुक्रिया और 'लिप सिंग शो' पूरा न कर पाने के लिए कृति सैनन और टीम को सॉरी.

बता दे राजकुमार राव की फिल्म 'न्यूटन' ऑस्कर में भारत की ऑफिशल एंट्री के तौर पर शामिल हुई है. साल 2017 उनका बेहतरीन रहा है. न्यूटन' के ऑस्कर में जाने के साथ ही  उनकी फिल्म 'बरेली की बर्फी' भी सुपरहिट रही है. जिसमें उनके साथ कृति सैनन और आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे.राजकुमार राव की आने वाली फिल्म 'शादी में जरुरी आना'  है .फिल्म में उनके साथ कृति खरबंदा नजर आएगी ,फिल्म नवंबर को रिलीज हो रही है.



Tags:    

Similar News