मध्य प्रदेश, राजस्थान के बाद अब गुजरात में भी फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज पर बैन

फिल्म 'पद्मावत' को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

Update: 2018-01-12 12:17 GMT
नई दिल्ली : फिल्म पद्मावत को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने भले ही पद्मावती फिल्म को पद्मावत नाम से बदलकर रिलीज करने की अनुमति दे दी हो लेकिन गुजरात सरकार ने फैसला किया है कि पद्मावत राज्य के सिनेमाघरों में नहीं प्रदर्शित की जाएगी। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ऐलान किया कि गुजरात में फिल्म को नहीं रिलीज किया जाएगा। राज्य के कई हिस्सों से भी इस फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की खबरें आई थीं। 

इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ऐलान किया कि वह अपने राज्य में फ़िल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। भले ही नाम बदल दिया गया हो। इसके साथ ही गुजरात में भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को सुबह मीडिया से कहा, 'जो कह दिया सो कह दिया। हम अपने यहां फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे, तो नहीं होने देंगे।' 

वहीं, राजस्थान री मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैंने पहले भी कहा था और अब फिर कह रही हूं, राजस्थान में यह विवादित फिल्म रिलीज नहीं होने दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा था कि प्रदेश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए ये फैसला लिया गया है। इसलिए यह फिल्म प्रदेश के किसी भी सिनेमाघर में नहीं दिखाई जाएगी।' 
Tags:    

Similar News