अक्षय कुमार ने फिल्म 'गोल्ड' की पटियाला में शूटिंग की पूरी, शेयर की तस्वीर
मुंबई : फिल्म 'टायलेट एक प्रेम कथा' करने के बाद अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'गोल्ड' में व्यस्त है। यह फिल्म खेल पर आधारित है। एक्टर अक्षय कुमार सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक है। उन्होंने इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वे विमान में चढ़ते हुए लोगों का अभिवादन कर रहे है।
फिल्म 'गोल्ड' की शूटिंग पटियाला में समाप्त हुआ। इस फिल्म की शूटिंग लंदन में जुलाई में शुरू हो गई थी। यह फिल्म आज़ादी के बाद 1948 में हुए 14वें ओलंपिक खेलों में पहला मेडल जितने के बारे है। इस फिल्म को रीमा कागती निर्देशित कर रही है। फिल्म में अक्षय कुमार हॉकी कोच बलबीर सिंह का किरदार निभा रहे है।
ये फिल्म फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट तले बनी है। फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार के साथ टीवी एक्टर्स मोनी राय और अमित साध भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 2018 स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगा।
आपको बता दें अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में है 'पैडमेन' जिसमें उनके साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे नजर आएंगी। वहीं उनकी फिल्म '2.0' भी आने वाली है जिसमें साऊथ के सुपरस्टार रजनीकांत नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार निगेटिव रोल में नजर आएंगे।