अमिताभ बच्चन ने बेटे-बहू संग कुछ ऐसे मनाई अपनी दिवाली

23 अक्टूबर को 'कौन बनेगा करोड़पति' शो का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट होगा. शो के अलावा अमिताभ जल्द ही फिल्म '102 नॉट आउट' में भी नजर आएंगे. फिल्म में अमिताभ के अलावा ऋषि कपूर भी होंगे

Update: 2017-10-20 09:24 GMT

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के घर दिवाली सादगी से मनाई गयी है. अमिताभ बच्चन ने पहले कहा दिया था की वे अपना जन्मदिन और दिवाली नहीं मनाएंगे. जिसकी वजह से जलसा में कोई पार्टी नहीं की गई. उन्होंने दिवाली की फोटो सोशल मिडिया पर शेयर किया जिसमे वे उनकी पत्नी जय बच्चन, बेट,बहु और पोती साथ में नजर आरहे है., 

अमिताभ बच्चन के घर दिवाली की पार्टी का सबको इंतजार रहता है. दिवाली पर उनके जलसा में होने वाली पार्टी में उनके नाते-रिश्तेदार तो पहुंचते ही हैं, इंडस्ट्री के सभी सितारे भी पहुंचते है.दिवाली पार्टी में कई तरह के खास आयोजन भी किए जाते है. बिग बी के तीनों बंगले प्रतीक्षा, जनक और जलसा दिवाली के मौके पर खूबसूरत तरीके से सजाए जाते हैं.

बिग बी की बहु एक्टर ऐश्वर्या के पिता का लंबी बीमारी से निधन हो गया था. जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन ने अपना जन्मदिन और दिवाली न मनाने का फैसला लिया. बता दे अमिताभ बच्चन ने अपना जन्मदिन मालदीव में अपने परिवार के साथ मनाया था.  

23 अक्टूबर को 'कौन बनेगा करोड़पति' शो का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट होगा. शो के अलावा अमिताभ  जल्द ही फिल्म '102 नॉट आउट' में भी नजर आएंगे. फिल्म में अमिताभ के अलावा ऋषि कपूर भी होंगे.  ऋषि कपूर उनके बेटे के रोल में दिखेंगे. से पहले इनकी जोड़ी फिल्म अमर अकबर एंथॉनी में नजर आई थी

Tags:    

Similar News