तमिल सुपरस्टार ढूंढ़ रहा दुल्हनिया, फेसबुक पर शेयर किया मोबाइल नंबर
36 साल के आर्या तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. उन्हें मोस्ट वांटेड बैचलर भी कहा जाता है.
नई दिल्ली: तमिल फिल्मस्टार आर्या शादी करना चाहते हैं. वे अपने लिए दुल्हनिया ढूंढ़ रहे हैं. सुपरस्टार आर्या ने अपनी दुल्हनिया की तलाश में एक मेट्रोमोनियल वेबसाइट भी बना दी है.
आर्या ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसका कैप्शन Hi Friends Finally In search of my Life Partner दिया है. 36 साल के आर्या तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. उन्हें मोस्ट वांटेड बैचलर भी कहा जाता है.
वीडियो में आर्या कह रहे हैं कि वो जल्द से जल्द शादी करना चाहते हैं. उनके फैंस के लिए ये एक मौका है ताकि वो जीवनसाथी ढूंढने में उनकी मदद कर सकें.
आर्या ने जो वीडियो अपलोड किया है उसमें एक फोन नंबर भी बताया है. ये नंबर है 7330173301. इस पर उनसे संपर्क किया जा सकता है. इस पर फोन करने से आर्या की आवाज में प्री रिकॉडेड मैसेज सुनाई देता है. साथ ही कॉलर को एक ऑटो जेनरेटेड टेक्स्ट मैसेज भी मिलता है.
आर्या ने इस वीडियो में कहा है कि ये कोई प्रैंक नहीं है और लोग इसे सीरियसली लें. उनकी जिंदगी का सवाल है. वीडियो पोस्ट करने के कुछ ही समय में उन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है.
आर्या ने http://www.mapillaiarya.com नाम से मेट्रोमोनियल पेज बनाया है. हालांकि ट्रेड एनालिस्ट रमेशा बाला ने इसे एक अलग ही एंगल दे दिया है. उनका कहना है कि ये अमेरिकी रियल्टी टीवी शो 'द बैचलर' के इंडियन वर्जन के लिए किया जा रहा है.
फिल्मों की बात करें, तो आर्या इन दिनों तमिल और कन्नड़ फिल्मों में व्यस्त हैं. ये फिल्में 2018 में रिलीज होने वाली हैं.