सलमान और अक्षय की दोस्ती में आई दरार, ये है वजह

दोनों गोवा फिल्म फेस्टिवल में मिले, लेकिन सलमान ने उन्हें देखते ही इग्नोर कर दिया.

Update: 2017-12-03 05:23 GMT

नई दिल्ली: एक बार फिर स्टार सलमान खान और अक्षय कुमार का मनमुटाव सामने आई. हाल ही में दोनों गोवा फिल्म फेस्टिवल में मिले, लेकिन सलमान ने उन्हें देखते ही इग्नोर कर दिया.  वैसे फ़िल्मी जगत में दो स्टार के बीच मनमुटाव की बात नई नहीं है. 

दरअसल, दोनों के आपसी मनमुटाव की वजह पुरानी है. सलमान खान की पूर्व मैनेजर रेशमा शेट्टी इसके केंद्र में हैं. सलमान का काम छोड़ने के बाद रेशमा ने अक्षय का काम संभाला. उन्होंने अक्षय को बड़े प्रोजेक्ट दिलाने में मदद की.


यहां तक कि बिग बॉस का होस्ट अक्षय कुमार को बनाने के लिए उन्होंने पूरी कोशिश की. लेकिन बात नहीं बनी. इस सब से सलमान और अक्षय के रिश्तों में खटास आना स्वाभाविक है.



बताया गया है कि करण जौहर और सलमान खान 'केसरी' नाम की फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले थे, लेकिन बताया गया कि इस प्रोजेक्ट में अक्षय कुमार के लीड रोल में होने के कारण सलमान इससे अलग हो गए.

बता दें, सलमान ने गोवा फील फेस्टिवल के दौरान अक्षय की और से जिस तरह से मुँह फ़ैऱा वो वहां मौजूद ज्यादातर लोगों ने नोटिस किया.

Tags:    

Similar News