शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' का टीजर रिलीज, दिखे कई शेड्स!

शाहिद ने टीजर शेयर करते हुए इस पर कैप्‍शन दिया, 'मैं बिना किसी कारण के बागी नहीं हूं। यह मैं हूं। #kabirsingh'

Update: 2019-04-08 11:17 GMT
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की आने वाली फिल्‍म 'कबीर सिंह' का टीजर रिलीज हो गया है। इसे ऐक्‍टर ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

टीजर में शाहिद के डॉक्‍टर, लवर से लेकर बागी होने तक के शेड्स देखने को मिल रहे हैं। शाहिद ने टीजर शेयर करते हुए इस पर कैप्‍शन दिया, 'मैं बिना किसी कारण के बागी नहीं हूं। यह मैं हूं। #kabirsingh' 

Full View

टीजर की शुरुआत में एक आवाज आती है और शाहिद के कैरक्‍टर कबीर सिंह की एंट्री होती है जिसका बेहतरीन अकैडमिक रिकॉर्ड है। बाद में उसके नशे की जीवनशैली और गुस्‍से को दिखाया गया है। आखिर में कियारा आडवाणी नजर आती हैं जिन्‍हें शाहिद किस देते हैं।

बता दें, फिल्‍म का प्‍लॉट मेडिकल सर्जन की लाइफ पर बेस्‍ड है जो मैनेजमेंट के मुद्दों से गुस्‍सा है और रिलेशनशिप में फेल होने के बाद उसे शराब की लत लग जाती है। 'कबीर सिंह' साउथ की फिल्‍म 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक है। 

Tags:    

Similar News